- by mahacsc.in
काफी देर तक पैदल चलने, दौड़ने या गलत फिटिंग वाले जूते पहनने से आपके पैरों में छाले पड़ सकते हैं.
बारिश के मौसम में तो बहुत से लोगों के पैरों में छालों की समस्या होती है.
इस समस्या को खत्म करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं.
एलोवेरा में एंटी-इंफेलेमेंट्री और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जो छालो को ठीक करने में मदद करते है.
ग्रीन टी की बैग को गरम पानी में डुबाए और जब पानी ठंडा हो जाएं तो टी बैग को फफोले पर रख दे. ये पैरो के सूजन और लालिमा को कम करता है.
एक कटोरी में सेब का सिरका ले और रुई की मदद से छालों पर आराम से थपथपाएं। ऐसा करने से दर्द व सूजन कम होने लगता है.
एरंडी के तेल में औषधीय गुण होते है जो पैरो के छालो को ठीक करने है. रात को सोने से पहले एरंडी का तेल छालों पर लगाए
अगर आपके पैरों का दर्द, सूजन या छालें काफी दिनों से है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे